The pollution situation in Delhi NCR remains serious. However, for two days Delhiites got some relief from pollution. But on Friday, the wind of Delhi NCR has deteriorated again. Pollution has been recorded in poor category in Delhi on Friday. At the same time, the thick sheet of haze has also made people living. Fog prevailed in many areas of Delhi NCR on Friday. Due to which the facility has reduced considerably.
दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हालांकि दो दिन दिल्लीवासियों को प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन शुक्रवार को फिर से दिल्ली एनसीआर की हवा खराब हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली में प्रदूषण खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है. वहीं, धुंध की मोटी चादर ने भी लोगों का जीना बेहाल कर दिया है. शुक्रवार सुबद दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में धुंध छाई रही. जिससे बिजिविलिटी काफी कम हो गई.
#DelhiPollution #IMD #DelhiAirPollution